कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार रात मलयेशिया से कोलकाता लौटे एक यात्री को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि उसके पासपोर्ट पर फर्जी तरीके से स्टांप लगा हुआ पाया गया था, जिस कारण से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गिरफ्तार यात्री का नाम आकाश है. वह पंजाब का रहनेवाला है. वह सोमवार रात को मलयेशिया से कोलकाता लौटा था. एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ.
अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली. दस्तावेजों की चेकिंग के दौरान पता चला कि वह भारतीय है. उसके पासपोर्ट पर फर्जी तरीके से स्टांप लगा पाया गया. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह किसी दलाल के जरिये पासपोर्ट पर फर्जी तरीके से स्टांप लगावाया था.