14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आइएचसीएल व टाटा मेडिकल सेंटर ने शुरू की पहल

कोलकाता : टाटा मेडिकल सेंटर ने कैंसर रोगियों की मदद के लिए फंड एकत्रित करने के लिए पहल शुरू की है. इसके लिए टाटा मेडिकल सेंटर ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचसीएल) के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ‘दिल से दीजिये’ पहल शुरू की गयी है. इस पहल के तहत आइएचसीएल अपने होटल में […]

कोलकाता : टाटा मेडिकल सेंटर ने कैंसर रोगियों की मदद के लिए फंड एकत्रित करने के लिए पहल शुरू की है. इसके लिए टाटा मेडिकल सेंटर ने इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचसीएल) के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ‘दिल से दीजिये’ पहल शुरू की गयी है.

इस पहल के तहत आइएचसीएल अपने होटल में ठहरनेवाले मेहमानों से 100 रुपये या उससे अधिक की राशि दान के रूप में लेंगे और इस राशि को टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता में इलाज करा रहे जरूरतमंदों के इलाज पर खर्च किया जायेगा. पुनीत छतवाल, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आइएचसीएल ने कहा कि आइएचसीएल इस नेक काम के लिए टाटा मेडिकल सेंटर के साथ साझेदारी कर रही है. ‘

दिल से दीजिये’ अभियान भारत में कैंसर के इलाज के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. गीता गोपालकृष्णन, मानद निदेशक, डोनर रिलेशनशिप, टाटा मेडिकल सेंटर ने कहा कि पूर्वी भारत में कैंसर रोगियों की संख्या सबसे अधिक है. क्षेत्र में इलाज के लिए इंतजार कर रहे लोगों के आंकड़े चौंका देनेवाले हैं. इस पहल में भागीदारी के लिए उन्होंने आइएचसीएल का आभार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें