कोलकाता :आगामी 8 फरवरी से 11 फरवरी तक हावड़ा सांतरागाछी ब्रिज के एक भाग को मरम्मत कार्य के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. मरम्मत कार्य चलने तक कोना हाइवे पर जाम लगने की संभावना है. इस लिए आंदुल रोड होते हुए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर मोड़ दिया जायेगा. इसके लिए […]
कोलकाता :आगामी 8 फरवरी से 11 फरवरी तक हावड़ा सांतरागाछी ब्रिज के एक भाग को मरम्मत कार्य के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. मरम्मत कार्य चलने तक कोना हाइवे पर जाम लगने की संभावना है. इस लिए आंदुल रोड होते हुए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर मोड़ दिया जायेगा. इसके लिए हावड़ा आमता रोड को व्यवहार में लाया जायेगा. कोलकाता जानेवाले सभी वाहन मालवाहक गाड़ियों को 6 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से बाकंड़ा की ओर मोड़ दिया जायेगा.
प्राथमिक रूप से पता चला है कि मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है.उल्लेखनीय है 2018 में माझेरहाट में ब्रिज के दुर्घटना के बाद राज्य के कई ब्रिज की जांच की गयी थी. इस समय सांतरागाछी ब्रिज कुछ भाग को इंजीनियरों ने क्षतिग्रस्त भाग को जल्द ही मरम्मत करने के लिए कहा था. इसलिए पीडब्ल्यूडी और हावड़ा सिटी पुलिस में संयुक्त रूप से इसकी मरम्मत के की शुरुआत कर दी है. हावड़ा सिटी पुलिस के डीसी ट्रॉफीक जफर अजमल किदवई ने बताया की माध्यमिक परीक्षा के पहले ही कार्य को संपन्न कर लिया जायेगा, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े.
उन्होंने बताया कि 8 फरवरी से 11 फरवरी के बीच सांतरागाछी ब्रिज की एक भाग को बंद करके मरम्मत का कार्य चलेगा कार्य चलने के दौरान छोटे छोटे वाहनों को नियंत्रित रूप से ब्रिज से गुजरने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस को उतार कर परिस्थिति को नियंत्रण करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा कार्य चलने के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु कोना एक्सप्रेसवे के विभिन्न मोड़ पर बैनर देकर निर्देशिका जारी की गयी है.
हावड़ा सिटी पुलिस सूत्र के अनुसार हावड़ा की ओर जाने वाली भारी मालवाही वाहनों को हावड़ा-अंदुल रोड की ओर मोड़ दिया जायेगा. इसके अलावा कोलकाता जानेवाले मालवाही वाहनों को निवेदिता सेतु होकर जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा कोलकाता की ओर जाने वाले सभी छोटे और मझोले वाहनों को नीमतला- फोरशोर रोड से होते हुए रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक के लिए आवागमन की अनुमति दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ यात्री वाली गाड़ी व इमरजेंसी वाहनों को पुणे एक्सप्रेस वे हावड़ा अमता रोड से 24 घंटे यातायात करने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा हल्के मालवाही वाहनों को हावड़ा अंदुल रोड की ओर से यातायात करना होगा.