मालदा : मानिकचक अग्निकांड में मरनेवालों की संख्या दो और बढ़ गयी है. इस तरह आरोपी के खिलाफ छह लोगों को जलाकर मारने का मामला हो गया है. पुलिस ने आरोपी माखन मंडल की पत्नी कांचना मंडल को सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी माखन मंडल अभी मानिकचक थाना पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह अभियान चला रही है. बुधवार को घटनास्थल की जांच के लिये फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी आयेगी. आरोपी के पिता गदाधर मंडल एनवीएफ में नौकरी करते थे. उनकी मौत के बाद एनवीएफ पुलिस में नौकरी को लेकर उनके चार बेटों के बीच झमेला शुरू हुआ और इसका दुखद परिणाम एक भाई के द्वारा दूसरे भाइयों को जलाकर मार देने के रूप में सामने आया.
तीन भाइयों के परिवारों के छह लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा तीन और लोगों का गंभीर अवस्था मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मालदा मेडिकल कॉलेज में राखी मंडल (24) और गोपी मंडल (28) की मौत हो गयी. इससे पहले दो बच्चियों प्रिया मंडल व देवश्री मंडल और दो भाइयों विकास मंडल व गोविंद मंडल की मौत हुयी थी.