मालदा : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राज्य नेता मो. अमातुल्लाह के नेतृत्व में रतुआ से लगभग सौ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक भाजपा में शामिल हो गये. इसके अलावा रतुआ-1 और दो नंबर ब्लॉक के विभिन्न इलाकों से भी कांग्रेस एवं तृणमूल के कई कार्यकर्ता व समर्थक भाजपा में शामिल हुये. यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीत मिश्र ने दी.
मंगलवार दोपहर को मालदा शहर के पुड़ाटुली स्थित भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के जरिये दुसरे दलों से लोग भाजपा में शामिल हुये. संजीत मिश्र ने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी के राज्य नेता अमातुल्लाह के साथ दस हजार लोगों को भाजपा में शामिल होना था, लेकिन कार्यालय में इतना बड़ा कार्यक्रम संभव नहीं हुआ. जल्द ही रतुआ में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर दूसरे दलों से लोगों को शामिल किया जायेगा.