मदारीहाट/मालबाजार : अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट ब्लॉक के टोटोपाड़ा स्थित धनपति टोटो मेमोरियल हाईस्कूल में एसएसबी की 53वीं बटालियन सिमुलबाड़ी, फालाकाटा की ओर से मंगलवार को सामाजिक चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया. एसएसबी के कमांडिंग अफसर अरविंद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी बचाओ का संदेश दिया गया.
इसके अलावा खेलकूद, क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में टोटोपाड़ा बल्लागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान आशा बोम्जन, रेंजन विश्वजीत बासोई, टोटो कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक टोटो, स्कूल के शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर मालबाजार के युवा समाज एवं छात्र-छात्राओं को असामाजिक क्रिया-कलापों से बचाने के लिए ‘सामाजिक चेतना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम मालबजार एसएसबी के 46वीं बटालियन की ओर से नागराकाटा बंगाल हाईस्कूल में आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बल के सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आईजी श्री कुमार बनर्जी ने किया. कार्यक्रम में कमांडेंट पराग सरकार, विभिन्न पंचायत के प्रधान, स्कूल शिक्षक व शिक्षिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे लेकर शहर में एक रैली भी निकाली गयी. विद्यार्थियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसके साथ ही वक्ताओं ने सेफ ड्राईव सेव लाइफ, महिला तस्करी, बाल श्रम आदि विषय को लेकर विद्यार्थियों को जागरुक किया. रैली के बाग खेलकूद में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.