Advertisement
एक फोटो और दो मिनट का वीडियो मचा देगा खलबली! अब चुनाव में गड़बड़ी, ना बाबा ना…
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पहली बार लोकसभा चुनाव में सी-विजिल ऐप का होगा प्रयोग कोलकाता : प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों या मतदाताओं को प्रभावित करनेवालों की खैर नहीं होगी. इसकी वजह है कि भारत चुनाव आयोग ने […]
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पहली बार लोकसभा चुनाव में सी-विजिल ऐप का होगा प्रयोग
कोलकाता : प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों या मतदाताओं को प्रभावित करनेवालों की खैर नहीं होगी. इसकी वजह है कि भारत चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. देश में पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान सी-विजिल नामक ऐप का व्यवहार व्यवहार किया जायेगा.
इस ऐप जरिये कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में या गड़बड़ी करनेवालों की कोई भी शिकायत या सूचना आयोग को दे सकता है, ताकि आयोग की ओर से जल्द और ठोस कदम उठाने में सहूलियत हो. मिली शिकायत के आधार पर जीपीएस की मदद से शिकायतवाले स्थान की पहचान कर संबद्ध क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उक्त स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई करेंगे.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये राज्य दौरे पर आये मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी है. चुनाव की घोषणा के साथ ऐप का कार्य शुरू हो जायेगा और मतदान समाप्त होने के बाद वाले एक दिन तक यह ऐप सक्रिय रहेगा. कोई भी आम नागरिक साक्ष्य के तौर पर चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन, गड़बड़ी व हिंसा की एक फोटो या दो मिनट तक का वीडियो भी शेयर कर सकेगा. शिकायत करनेवालों की पहचान गुप्त रखी जायेगी.
गत वर्ष कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान इस ऐप का बेंगलुरु विधानसभा क्षेत्र में सफल प्रयोग किया जा चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनावी गड़बड़ियों पर तुरंत लगाम लगाने के लिए यह ऐप आम नागरिकों के लिये मददगार साबित होगा. सी-विजिल ऐप को एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement