कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के बाद जमकर बवाल हुआ. शाह की सभा में आये भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ गयी. लगभग 40 वाहनों को निशाना बनाया गया. पेट्रोल पंप में आगजनी की गयी.
Advertisement
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कांथी में अमित शाह की सभा के बाद जमकर बवाल
कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के बाद जमकर बवाल हुआ. शाह की सभा में आये भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ गयी. लगभग 40 वाहनों को निशाना बनाया गया. पेट्रोल पंप में आगजनी की गयी. उधर, दूरमठ में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर […]
उधर, दूरमठ में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर हमला हुआ. तृणमूल दफ्तर में आग लगा दी गयी. इस घटना के बाद कांथी के विभिन्न मार्गों पर तृणमूल कांग्रेस ने अवरोध शुरू कर दिया. कांथी बाइपास पर देर रात तक तृणमूल समर्थक धरने पर बैठे थे.
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियों में हुई झड़प में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. भाजपा ने आरोप लगाया कि जिन बसों से भाजपा कार्यकर्ता रैली से लौट रहे थे, उस पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया और आग लगा दी. वहीं तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के कांथी में स्थानीय कार्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ की.
उधर, केंद्र सरकार ने हिंसक घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया और अमित शाह की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ हिंसा पर चिंता जतायी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उधर, तृणमूल और भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा : हम ममता जी (पश्चिम बंगाल) को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार की कोशिश से भाजपा का कार्यकर्ता न डरने वाला है और न ही झुकने वाला.
यह ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा, यह मैं कहना चाहता हूं. भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सभा में जिले के विभिन्न हिस्सों से भाजपा समर्थक वाहनों से आये थे. यह सभी गाडियां 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी थीं. जब सभा चल रही थी, तभी तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने वाहनों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. जबतक भाजपा समर्थक पहुंचते तोड़फोड़ कर तृणमूल समर्थक भाग गये.
लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने आरोप लगाया कि जिस तरह से सत्ता पक्ष द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. यह देश के लिए घातक है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा कि इलाके में अशांति पैदा करने के लिए भाजपा ने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है.
उन्होंने कहा कि सभा में शामिल होने के लिए ओड़िशा से भाजपा समर्थकों को लाया गया था, लेकिन सभा में लोगों की कम संख्या देखकर निराश हो गये और दूरमठे में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. उन्होंने भाजपा पर राज्य में अशांति पैदा करने का आरोप लगाया.
भाजपा बनायेगी सोनार बांग्ला : शाह
हल्दिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में अायोजित सभा में राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और राज्य से तृणमूल कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में आयी तो बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी.
शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बंगाल से भाजपा को कम से कम 23 सीटें मिलेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य में भाजपा को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती हैं. भाजपा रथयात्रा निकालना चाहती थी, लेकिन रथयात्रा निकालने नहीं दिया गया.
सभा करने के लिए मैदान नहीं दिये जाते हैं,
लेकिन मुख्यमंत्री जितना भी रोकें, भाजपा नहीं डरेगी, क्योंकि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के 65 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है, क्योंकि उन लोगों ने सिंडिकेट, भ्रष्टाचार, परिवारवाद का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि बंगाल की गणना कभी देश के शीर्ष राज्यों में होती थी, लेकिन आज बंगाल का हर पांचवां व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे है.
ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद 55 हजार बंद कल-कारखानों को खोलेंगी. बंद कारखाने तो नहीं खुले, लेकिन राज्य में सब तरफ बम बनाने के कारखाने अवश्य खुल गये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं. कांग्रेस में भी परिवारवाद है और तृणमूल कांग्रेस में भी परिवारवाद है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेंटिंग करती हैं और उनकी पेंटिंग चिटफंड वालों ने 25 लाख रुपये में खरीदी. क्या पेंटिंग खरीदने वालों पर सरकार कार्रवाई करेगी? उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आयी तो एक-एक चिटफंड वालों से हिसाब लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सिटिजनशिप एक्ट के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जायेगी, लेकिन घुसपैठियों को राज्य में घुसने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक मजबूर सरकार चाहती है, लेकिन मोदी के नेतृत्व में भाजपा मजबूत सरकार देगी. विपक्ष डीलरों की सरकार चाहती है, लेकिन भाजपा लीडर की सरकार देगी.
श्री शाह ने राजनीति में आने के प्रियंका गांधी के फैसले का उपहास उड़ाते हुए कहा कि किसी एक परिवार द्वारा चलायी जाने वाली सरकार लोगों की सेवा नहीं कर सकती, बल्कि सिर्फ एक मजबूर सरकार ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि संप्रग के शासनकाल में उन्होंने 2जी जैसे बड़े घोटाले देखे थे. अब तीसरा ‘जी’ (गांधी) भी आ गये हैं. फिर घोटाले का आकार क्या होगा?
राजनाथ ने सीएम से फोन पर की बात
नयी दिल्ली. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर राज्य में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की. सिंह ने बनर्जी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ उन्हें कदम उठाने को कहा.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन कर पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भाजपा अध्यक्ष की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी की खबरों पर गहरी चिंता प्रकट की.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह की रैली के बाद झड़प में भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों में आग लगा दी गयी. सूत्रों ने कहा है कि झड़प में तीन लोग घायल हो गये.
अमित शाह दिवास्वप्न देख रहे हैं. भाजपा सबसे पहले केंद्र में अपनी सरकार का बचाव करने पर ध्यान केंद्रित करे. इस देश के लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.
शुभेंदू अधिकारी, परिवहन मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement