कोलकाता : महानगर में क्लीन एनर्जी को बनाये रखने के लिए राज्य सरकार गैर पारंपरिक स्रोत (अक्षय ऊर्जा) के जरिये बिजली आपूर्ति की पहल को और तेज करने जा रही है. इसके लिए महानगर के बाहरी हिस्से में मौजूद मशहूर इको पार्क में सौर गुंबद तैयार किया जायेगा. यह नौ मंजिला गुंबद होगा, जो पूरी तरह से सौर पैनल से ढंका होगा.
इससे उत्पन्न होनेवाली बिजली न केवल इको पार्क के इस्तेमाल में लगेगी, बल्कि आसपास की सड़कों और अन्य जरूरतों की आपूर्ति भी यहां से की जा सकेगी. मंगलवार को राज्य शहरी विकास विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, यह परियोजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किये गये ‘स्वच्छ शहर, हरित शहर’ मिशन का हिस्सा है.
यह साल 2019 के अंत तक पूरा हो जायेगा. इको पार्क को अक्षय ऊर्जा युक्त बिजली आपूर्ति में सक्षम बनाने के अलावा, गुंबद ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में सौर ऊर्जा के महत्व पर लोगों की जागरूकता भी बढ़ायेगा. बताया गया है कि गुंबद का व्यास 46 मीटर और ऊंचाई 27 मीटर होगी. यह 2.89 एकड़ के क्षेत्र को कवर करेगा. इको पार्क में बांग्लार ग्राम नाम के मॉडल गांव के अंदर गुंबद के लिए काम शुरू हो चुका है. गुंबद में इको पार्क के लिए एक सर्कुलर दृश्य गैलरी होगी.
अंदर विभिन्न स्तरों पर, ग्लोबल वार्मिंग पर प्रदर्शन, चित्र, ग्राफिक्स और ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों को विकसित करने का महत्व प्रदर्शित होगा. एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट और रैंप होंगे. गुंबद पर अधिकतम 180 किलोवाट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है. ऊर्जा का उपयोग इको पार्क के लिए किया जायेगा और अतिरिक्त बिजली को इको पार्क के आसपास की सड़कों लाइट आदि जलाने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा.