कोलकाता : शहर के जानेमाने उद्योगपति पवन रुइया से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारियों ने मंगलवार को तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की. इडी अधिकारियों के नोटिस पाकर रुइया मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब इडी दफ्तर पहुंचे. इडी सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में उन्हें देशभर में कुछ ऐसे उद्योगपतियों की सूची मिली थी, जो विदेशों में संपत्ति खरीदने की कोशिश कर रहे थे, या विदेशों में बेहतर जगह पर संपत्ति की तलाश में थे.
उनके हाथ लगे इन नामों में से राज्य के कई उद्योगपतियों के नाम भी शामिल थे, जिसमें पवन रुइया का एक नाम था. इडी सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था. इस नोटिस के बाद वे मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पहुंचे. वहां सातवें तल्ले में जाकर इडी अधिकारियों से मिलकर तकरीबन एक घंटे तक अधिकारियों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया. इडी सूत्र बताते हैं कि वह अधिकतर फॉरेंस करेंसी में व्यापारिक लेनदेन करते हैं.
इसके अलावा हाल ही में वे विदेशों मेें संपत्ति खरीदने की भी कोशिश कर रहे थे. इस सिलसिले में उनसे पूछताछ की गयी. उनसे कुछ कागजात भी मांगे गये हैं. जल्द कागजात मिलने पर इसकी जांच करने के बाद अगली कार्रवाई होगी. इसी बीच एजेंसी को मिली सूची में शामिल महानगर के अन्य उद्योगपतियों को भी बुलाकर पूछताछ हो सकती है.