कोलकाता : प्रगति मैदान थाना क्षेत्र स्थित मां फ्लाइओवर से छलांग लगा कर एक युवक ने जान दे दी. घटना सोमवार सुबह नौ बजे के करीब की है. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उसकी उम्र तकरीबन 30 से 35 वर्ष के बीच है. सूचना पाकर वहां पहुंची प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मां फ्लाइओवर में गरिया की ओर जाने वाले रास्ते में एक युवक रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला. पुलिस उसे उठा कर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक युवक को आसपास के इलाके में भीख मांगते हुए देखा जाता था.
उसे ही सोमवार सुबह फ्लाइओवर के ऊपरी हिस्से से अचानक नीचे छलांग लगाते देखा गया. वहीं पुलिस का कहना है कि वह फ्लाइओवर के ऊपर कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं चल सका है, क्योंकि मां फ्लाइओवर पर कोई बाइक या साइकिल नहीं मिली है, इससे यह प्रतीत होता है कि युवक पैदल ही ब्रिज के ऊपर पहुंचा होगा.