– नबान्न में मुख्यंमत्री से की मुलाकात, उत्तर मालदह से होंगी तृणमूल की उम्मीदवार
– तृणमूल ने मौसम नूर को बनाया प्रदेश महासचिव
कोलकाता : मालदह उत्तर लोकसभा से कांग्रेस की सांसद मौसम नूर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. वह अगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर मालदह से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी. श्रीमती नूर के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से लोकसभा चुनाव के पहले राज्य में कांग्रेस को गहरा धक्का लगा है. श्रीमती नूर सोमवार की शाम को नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उनके साथ राज्य के परिवहन मंत्री व मालदह में तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी भी थे.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद श्रीमती नूर ने कहा कि राज्य में भाजपा को रोकने के लिए व राज्य में विकास की धारा बनाये रखने के लिए वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रही हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि श्रीमती नूर 30 जनवरी को मालदह में तृणमूल कांग्रेस की सभा में शामिल होंगी. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद श्रीमती नूर को तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया है और उन्हें उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, दक्षिण मालदह व उत्तर मालदह का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि श्रीमती नूर को मालदह उत्तर से ही उम्मीदवार बनाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि श्रीमती नूर पूर्व रेल मंत्री व कांग्रेस के दिवगंत नेता अब्दुल गनी खान चौधरी परिवार से जुड़ी हैं और मालदह उत्तर से लंबे समय से कांग्रेस की सांसद हैं. मालदह सदा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले श्रीमती नूर का तृणमूल में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का मना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के बयान से पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेगी. सुश्री बनर्जी ने साफ कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस लोकसभा की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसके पहले कांग्रेस के कई विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, लेकिन यह पहला अवसर है कि कोई वर्तमान सांसद कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ है.