कोलकाता : पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी और गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्द मौसम की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है. महानगर में मुख्य रूप से आसमान में बादल छाये हुए हैं.
हालांकि, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई. बारिश का कारण ऊपरी हवा का दबाव है, जो बिहार से कर्नाटक तक व झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तिब्बत क्षेत्र में घूम रहा है. सोमवार को उप-हिमालयी और गंगा तटीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थान जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, शांतिनिकेतन और बर्दवान जैसी जगहों पर बारिश और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है
. हालांकि 24 घंटों के बाद, राज्य में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जायेंगी. इससे राज्य के तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है.