कोलकाता : दो बसों की आगे निकलने की होड़ में एक राहगीर कीमौत हो गयी. मृतक की पहचान बादल दास (50 वर्ष) के रूप में हुई है. वह घटनास्थल के निकट स्थित कुंडू लेन का रहनेवाला था. घटना की खबर पाकर उल्टाडांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि 30डी रूट की दो बसों के चालक आगे निकलने की होड़ में थे कि अचानक बेलगछिया मेट्रो स्टेशन के पास एक राहगीर इसकी चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया.
उसे तुरंत आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप था कि आये दिन सिग्नल पार करने के बाद बसें काफी तेज रफ्तार में आगे निकलती हैं.
जिससे आये दिन राहगीर जख्मी हो जाते हैं. पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई. पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.