कोलकाता. 26 जनवरी को लेकर महानगर के रेडरोड में आयोजित होनेवाले रिपब्लिक डे परेड के लिए अन्य वाहनों के लिए नो एंट्री होने के बावजूद एक वाहन के रिहर्सल परेड शुरू होने के पहले रेडरोड में घुस जाने से परेड में हिस्सा लेने वाले लोग आतंकित हो गये.
घटना गुरुवार सुबह की है. इस घटना में हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक का नाम शेख शाहिल (21) है. वह रेडरोड में कार लेकर कैसे घुसा. चालक से पूछताछ कर इसकी जांच की जा रही है.