पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने वृहस्पतिवार को सीबीआई द्वारा रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में फिल्म निर्माता एवं वितरक श्रीकांत मोहता की गिरफ्तारी की आलोचना की और कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी शासन में किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा है”
Advertisement
कोलकाता : श्रीकांत मोहता की गिरफ्तारी निंदनीय
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने वृहस्पतिवार को सीबीआई द्वारा रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में फिल्म निर्माता एवं वितरक श्रीकांत मोहता की गिरफ्तारी की आलोचना की और कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी शासन में किसी को भी नहीं छोड़ा जा रहा है” . विपक्षी कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने टीएमसी से […]
. विपक्षी कांग्रेस, माकपा और भाजपा ने टीएमसी से मोहता की गिरफ्तारी के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की क्योंकि फिल्म वितरक को सत्तारूढ़ पार्टी का करीबी माना जाता है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘वे गिरफ्तार कर हर किसी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. चाहे वह लेखक, अभिनेता हो या फिल्मी हस्ती.
वे किसी को भी नहीं छोड़ना चाहते हैं. जनता उन्हें उचित जवाब देगी.” प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘सीबीआई को उन्हें बहुत पहले ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था.
सीबीआई अपना काम कर रही है लेकिन जब भी कोई गिरफ्तारी होती है, टीएमसी उन पर प्रतिशोध की राजनीति के बेबुनियाद आरोप लगाती है.” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सौमेन मित्रा ने मोहता की गिरफ्तारी पर टीएमसी से स्पष्टीकरण की मांग की क्योंकि उन्हें सत्ताधारी पार्टी के कई शीर्ष नेताओं का करीबी माना जाता है.
मित्रा ने कहा, ‘‘मोहता हमेशा शेखी बघारते रहते थे कि उनका संपर्क तृणमूल के शीर्ष नेताओं के साथ हैं. वह राज्य के कई शीर्ष टीएमसी नेताओं के करीबी हैं.” माकपा के वरिष्ठ नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि घोटाले में कथित रूप से संलिप्तता को लेकर पहले भी कई टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब पार्टी के करीबी माने जाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. हम और क्या कह सकते हैं.
इन गिरफ्तारियों से ही साबित हो चुका है कि टीएमसी नेताओं की कंपनी कैसी है.
” गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने रोज वैली चिटफंड घोटाले में वृहस्पतिवार को मशहूर बांग्ला फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार किया. सीबीआइ सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार मोहता ने रोज वैली को 25 करोड़ रुपये का कथित रूप से चूना लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement