Advertisement
टीएमसीपी के झंडे फाड़े वीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाइ टीएमसीपी के फ्लैग (झंडे) फाड़ने पर सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ. जेयू के वाइस चांसलर सुरंजन दास के कार्यालय के सामने ही टीएमसीपी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कार्रवाई के आश्वासन के बाद विरोध शांत हुआ. आरोप है कि मुंह […]
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाइ टीएमसीपी के फ्लैग (झंडे) फाड़ने पर सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ. जेयू के वाइस चांसलर सुरंजन दास के कार्यालय के सामने ही टीएमसीपी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कार्रवाई के आश्वासन के बाद विरोध शांत हुआ.
आरोप है कि मुंह पर कपड़ा बांध कर कुछ बदमाशों ने जेयू के कैंपस में टीएमसीपी के कुछ झंडे फाड़ कर फेंक दिये और साथ ही उस पर टॉयलेट कर दिये. सुबह घटना का पता चलते ही टीएमसीपी समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जांच की मांग की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात जेयू कैंपस में कुछ लोग घुस कर टीएमसीपी के 30 से 40 फ्लैग को फाड़ कर फेंक दिये. सुबह यह दृश्य देखते ही कैंपस में टीएमसीपी के छात्र समर्थकों ने हंगामा किया.
इधर सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही पाये जाने के कारण ही हंगामा किया. इस मामले को लेकर रजिस्ट्रार, वीसी समेत अन्य अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई. बैठक के बाद अधिकारियों ने इस मामले में जेयू के चार नंबर गेट के सुरक्षाकर्मी को शोकॉज नोटिस दिया है.
इधर इस संबंध में रजिस्ट्रार ने बताया कि पूरे मामले को लेकर जेयू के वीसी समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है.
मामले की जांच की जा रही है. जादवपुर थाने में भी शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही सुरक्षा के मामले पर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि रात में सुरक्षाकर्मी कम होते हैं, लेकिन सीसीटीवी कम नहीं हैं. इस मामले में बाहर के लोग शामिल हैं या कोई जेयू का ही है. सारे तथ्यों का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement