Advertisement
कोलकाता : दोनों आरोपियों समेत पांच गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थानांतर्गत सोदपुर के आम्रपाली इलाके में रह रहे हावड़ा के कुख्यात अपराधी रमुआ की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम पत्नी काजल दियार, बेटा समीर दियार, समीर का […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थानांतर्गत सोदपुर के आम्रपाली इलाके में रह रहे हावड़ा के कुख्यात अपराधी रमुआ की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम पत्नी काजल दियार, बेटा समीर दियार, समीर का दोस्त प्रशांत कुमार सिंह, श्याम सुंदर और विशाल मेनन हैं.
इनमें पत्नी और बेटा को शनिवार को बैरकपुर अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. प्रशांत, श्याम और विशाल को शुक्रवार की रात दुर्गापुर और टाटानगर से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक रिवॉल्वर, 30 हजार रुपये और पांच कारतूस बरामद किये गये हैं. रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
इधर गिरफ्तार रमुआ की पत्नी और बेटे से पूछताछ में पता चला है कि उन दोनों ने ही रमुआ की हत्या की सुपारी दी थी. बेटे समीर ने अपने दोस्तों की मदद से तीन लाख में मौत का सौदा तय किया था. इसके बाद योजना के तहत वारदात कोे अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, पहले रमुआ का गला घोंटा गया फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
बैरकपुर के डीसी (जोन-टू) आनंद राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान शुक्रवार को ही रमुआ की पत्नी और उसके बेटे के बयान में विसंगतियां पायी गयी जिससे पुलिस का संदेह यकीन में बदला और फिर कड़ी पूछताछ में दोनों ने सारी सच्चाई उगल दी. रमुआ के रिवॉल्वर से ही उसे गोली मारी गयी थी.
श्री राय ने बताया कि उनसे पूछताछ में पता चला है कि हत्या के पीछे कई कारण हैं. रमुआ फिर से अपराध जगत में लौटने लगा था लेकिन पत्नी नहीं चाहती थी. रमुआ के जेल में रहने के दौरान उसके रंगदारी के रुपये उसकी पत्नी को दिये जाते थे. जेल से लौटने के बाद रुपये को लेकर उसका पत्नी के साथ अक्सर विवाद हुआ करता था
रमुआ अपनी पत्नी के रिश्तों पर भी करने लगा था. इसी कारण वह रोज शराब पीकर पत्नी पीटता था. इसी से तंग आकर उन्होंने रमुआ की हत्या की योजना बनायी और अंत में तीन लाख रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दे डाली. गिरफ्तार प्रशांत, विशाल और श्याम सुंदर ने आठ लोगों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया.
घटना के दिन 13 जनवरी को रात बारह से एक बजे के बीच 11 लोग पहुंचे थे. तीन लोग नीचे थे और आठ लोग घर में घुसकर पहले तकिया से उसका मुंह बंद किया और फिर उसी की रिवॉल्वर से गोली मार दी थी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस रमुआ को पानीहाटी अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement