Advertisement
फरवरी में बंगाल आ सकते हैं राहुल गांधी
सोमेन मित्रा ने की राहुल गांधी से मुलाकात कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले वर्ष फरवरी में बंगाल आ सकते हैं और महानगर में वह ब्रिगेड में सभा कर सकते हैं. सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. […]
सोमेन मित्रा ने की राहुल गांधी से मुलाकात
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले वर्ष फरवरी में बंगाल आ सकते हैं और महानगर में वह ब्रिगेड में सभा कर सकते हैं. सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बैठक के बाद श्री मित्रा ने बताया कि उन्होंने श्री गांधी के साथ बंगाल में कांग्रेस को मजबूत करने के बारे में चर्चा की. साथ ही उन्हें यह भी बताया कि राज्य में प्रदेश कांग्रेस अकेले ही आगे बढ़ना चाहती है. इसपर श्री गांधी ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वह उसके साथ हैं.
माना जा रहा है कि 19 जनवरी को ब्रिगेड में तृणमूल की सभा में न आने के लिए भी श्री मित्रा ने श्री गांधी से अनुरोध किया है. हालांकि इस संबंध में श्री गांधी ने उन्हें स्पष्ट कुछ नहीं कहा है. माना जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कई फेरबदल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक श्री गांधी ने प्रदेश कांग्रेस में चल रही कलह पर नाराजगी जतायी है और साफ किया है कि राज्य में प्रदेश कांग्रेस के परिचालन का दायित्व प्रदेश अध्यक्ष पर ही है और उनका फैसला ही अंतिम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement