Advertisement
कोलकाता : एयरपोर्ट से गिरफ्तार बांग्लादेशी को चार दिनों की पुलिस हिरासत
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देर रात गिरफ्तार तीन बांग्लादेशियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने बांग्लादेशी (पुरुष) को चार दिनों की पुलिस हिरासत और दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गिरफ्तार तीनों के नाम शाहजहां मोहम्मद, काजल खातुन और रेशमा […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से देर रात गिरफ्तार तीन बांग्लादेशियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने बांग्लादेशी (पुरुष) को चार दिनों की पुलिस हिरासत और दो महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गिरफ्तार तीनों के नाम शाहजहां मोहम्मद, काजल खातुन और रेशमा खातुन हैं. तीनों बांग्लादेशी नागरिक हैं.
मालूम हो कि बुधवार को तीनों फ्लाइट से एयरपोर्ट से बांग्लादेश रवाना होने वाले थे, लेकिन एयरपोर्ट पर संदेह होने पर तीनों की तलाशी ली गयी. इस दौरान उनके पास से फर्जी भारतीय दस्तावेज और साथ ही बांग्लादेशी होने के कई दस्तावेज मिले. तुरंत तीनों को पकड़ कर एनएससीबीआइ एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले किया गया.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों दलाल के जरिए फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाये और साथ ही पासपोर्ट भी बनवा लिये थे. इनके पास से बांग्लादेशी होने के दस्तावेज भी मिले हैं.
चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता. महानगर के बेनियापुकुर, तपसिया व इंटाली में घरों में चोरी करने के मामले में अजीजुल लश्कर और आलमगीर शेख नामक दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी के मामलों में जुड़े होने की बात स्वीकार कर ली है. दोनों के पास से चोरी के सामान बरामद करने की कोशिश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement