Advertisement
कोलकाता : चिटफंड कंपनी का अधिकारी गिरफ्तार
कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में चिटफंड मामलों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने राज्य में एक चिटफंड कंपनी के अधिकारी को लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद तनवीर शेख है. बुधवार को दिनभर रह-रहकर […]
कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य में चिटफंड मामलों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की टीम ने राज्य में एक चिटफंड कंपनी के अधिकारी को लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआइ अधिकारियों के हाथों गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद तनवीर शेख है. बुधवार को दिनभर रह-रहकर उससे छह घंटे तक मैराथन पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया.
सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि पीएएफएल कंपनी के नाम से एक कंपनी खोलकर लोक-लुभावने वादे कर लोगों से करोड़ों रुपये वसूलने के बाद कंपनी रातों-रात गायब हो गयी थी.
बाजार से वसूले गये रुपये हजम करने का आरोप मोहम्मद तनवीर शेख पर लगा था. इसके बाद इस कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर सीबीआइ की टीम ने कुछ जगहों में तलाशी अभियान चलाया था. इसके बाद बुधवार को तनवीर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
दिनभर रह-रहकर छह घंटों की लंबी पूछताछ के बाद भी सही जवाब नहीं देने व अपने बयान से मुकर जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि तनवीर शेख से पूछताछ की काफी जरूरत है, वह लगातार अपने ही बयान से मुकर रहा है.
यही नहीं, कई आरोपों में जुड़े होने से वह इनकार कर रहा है, जबकि सीबीआइ के पास सभी के पुख्ता सबूत हैं. इसके बावजूद इस तरह से सीबीआइ को गुमराह करने के आरोप में उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया. बुधवार को मेडिकल कराने के बाद गुरुवार को उसे सीबीआइ कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement