20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आय में तृणमूल कांग्रेस से आगे निकली माकपा

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स (एडीआर) ने उजागर किया तथ्य 2017-18 में भाजपा की आय एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा माकपा की आय 104 करोड़ 84 लाख 70 हजार रुपये कोलकाता : 2017-18 के वित्त वर्ष में राजनैतिक पार्टियों की आय में सबसे ऊपर केंद्र में सत्ता संभाल रही भाजपा है. इस तथ्य को एसोसिएशन […]

  • एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स (एडीआर) ने उजागर किया तथ्य
  • 2017-18 में भाजपा की आय एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा
  • माकपा की आय 104 करोड़ 84 लाख 70 हजार रुपये
कोलकाता : 2017-18 के वित्त वर्ष में राजनैतिक पार्टियों की आय में सबसे ऊपर केंद्र में सत्ता संभाल रही भाजपा है. इस तथ्य को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्स (एडीआर) उजागर किया है. एडीआर की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017-18 में भाजपा की आय एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसी साल उसके खर्च का आंकड़ा 758.47 करोड़ रुपये हैं.
कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग के पास अभी तक आडिट रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने के कारण उसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने 2017-18 में कुल एक हजार 27 करोड़ 33 लाख 90 हजार रुपये की आय दिखाते हुए व्यय में साढ़े सात सौ करोड़ दिखाया है.
दूसरे स्थान पर माकपा है. इसने 104 करोड़ 84 लाख 70 हजार रुपये और बसपा ने अपनी कुल आय 51 करोड़ 69 लाख 40 रुपये दिखायी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार भाजपा की आय सात करोड़ रुपये कम हुई है.
माकपा ने अपनी व्यय 83.482 करोड़ रुपये और बसपा ने 14.78 करोड़ रुपये दिखायी है. शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपनी आय 8.16 करोड़ रुपये, उसकी व्यय 8.84 करोड़ रुपये दिखायी है. यानि उनकी जो आय हुई है, उससे ज्यादा 69 लाख रुपये खर्च हुए हैं. आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने अपनी कुल आय पांच करोड़ 16 लाख 70 हजार रुपये दिखायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें