- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई रहेंगे मौजूद
- दिल्ली की बैठक में रथयात्रा मामले पर भी होगा विचार
- एक ओर आज हाईकोर्ट में होगा फैसला और फिर दूसरी ओर दिल्ली में बैठक होगी
कोलकाता : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर खासकर पश्चिम बंगाल की रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है. जिसमें बंगाल को लेकर रणनीति तैयार किया जायेगा.
केंद्रीय कमेटी के साथ मंगलवार को होने वाली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद मेनन, भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश, सुरेश पुजारी, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा नेता मुकुल राय मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय नेतृत्व की टीम के साथ बैठक होगी. यह बैठक भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय नेतृत्व की एक टीम के साथ एक अहम बैठक होगी. इसमें बंगाल की रणनीति के बारे में चर्चा होगी.
इधर पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मंगलवार को आने वाले हाईकोर्ट के फैसले को देख कर आगे की रणनीति भी तैयार किये जाने की सम्भाना है. रथयात्रा को लेकर भी आलोचना होने की उम्मीद है. आगामी दिन बंगाल में किस तरह से काम करना है, इन सारे मुद्दों पर बैठक में सिद्धांत लिया जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि रथयात्रा मामले में हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. कोर्ट पर आस्था है. जहां कानून सभा की अनुमति दे रही है, वहां सभा कर रहे है और जहां अनुमति नहीं मिल रही है, वहां कानून तोड़ो आंदोलन कर रहे हैं.
