Advertisement
मालदा : पढ़ाई करने से रोका तो छात्रा ने उठा लिया ऐसा कदम…
मालदा : द्वितीय श्रेणी में माध्यमिक पास करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. कालियाचक थाना अंतर्गत बिननगर-2 ग्राम पंचायत के तहत राजनगर गांव में घटी इस घटना के बाद से शोक की लहर है. रविवार की सुबह अपने घर के शौचालय […]
मालदा : द्वितीय श्रेणी में माध्यमिक पास करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. कालियाचक थाना अंतर्गत बिननगर-2 ग्राम पंचायत के तहत राजनगर गांव में घटी इस घटना के बाद से शोक की लहर है.
रविवार की सुबह अपने घर के शौचालय से माम्पी चौधरी (18) को बेहोशी की हालत में परिवार वालों ने मालदा मेडिकल कॉलेज भेजने की व्यवस्था की. हालांकि वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्र के अनुसार माम्पी चौधरी ने राजनगर हाईस्कूल से 2016 में द्वितीय श्रेणी में माध्यमिक उत्तीर्ण किया था, लेकिन परिवार की डांवाडोल आर्थिक स्थिति के चलते उसे पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी. माता-पिता के अस्वस्थ होने के चलते उसे बीड़ी बांधने का काम करना पड़ रहा था.
इसके साथ ही उसे पढ़ाई छोड़ने का भी गहरा मलाल था. छात्रा के पिता अजीत चौधरी ने बताया कि उनके पांच बेटे-बेटियां हैं. माम्पी इन सबमें बड़ी थी. उसे पढ़ने का बड़ा ही चाव था, लेकिन घर की माली हालत के चलते उसे बीड़ी बंधाई का काम करना पड़ता था.
उल्लेखनीय है कि अजीत चौधरी और उनकी पत्नी ज्योत्स्ना चौधरी दोनों ही उम्रदराज होने के चलते अस्वस्थ हैं. पढ़ाई छूट जाने के चलते माम्पी अवसाद में थी. उसके बाद ही उसने एसिड पी लिया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई थी.
कालियाचक थाना पुलिस के अनुसार एक युवती का शव मिला है. प्राथमिक जांच के अनुसार उसने एसिड या कुछ जहरीला रसायन पीकर आत्महत्या की है. घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement