Advertisement
कोलकाता : चुनाव आयोग ने पूछा- कोलकाता नगर निगम के वार्ड 82 में ही चुनाव क्यों?
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड 82 के पार्षद के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर छह जनवरी को चुनाव होनेवाला है. इस सीट से कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र देकर पूछा है कि केवल एक वार्ड में चुनाव क्यों होगा, […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड 82 के पार्षद के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर छह जनवरी को चुनाव होनेवाला है. इस सीट से कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र देकर पूछा है कि केवल एक वार्ड में चुनाव क्यों होगा, बाकी 17 नगरपालिका व नगर निगमों में चुनाव क्यों नहीं होगा? बुधवार को यह पत्र आयोग ने राज्य सरकार को दिया है. चुनाव आयुक्त अमरेंद्र सिंह ने यह सवाल उठाते हुए पत्र दिया है.
उल्लेखनीय है कि कानून में संशोधन करके राज्य सरकार ने फिरहाद हकीम मेयर तो बनवा दिया. नियमानुसार उनको पार्षद के रूप में किसी वार्ड से चुनाव लड़ कर आना होगा. इसी नियम का पालन करते हुए उन्होंने वार्ड नंबर 82 से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की तो वहां के पार्षद प्रणव विश्वास ने स्व इच्छा से इस्तीफा दे दिया.
फिरहाद हकीम ने कहा : चेतला इलाके में मेरा घर है, यहीं से मैंने राजनीति शुरू की. इस इलाके के चप्पे-चप्पे को जानता हूं. यहां के लोगों का मैं ऋणी हूं. इसलिए यहां से चुनाव लड़ रहा हूं. जीत पक्की है, महज चुनाव होने तक का इंतजार है. ऐसे में राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त ने पत्र देकर राज्य सरकार को चिंता में डाल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement