Advertisement
कोलकाता : 21 करोड़ का 66 किलो सोना जब्त, चार अरेस्ट
कोलकाता, सिलीगुड़ी और लखनऊ में कार्रवाई कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने एक अभियान चलाकर 21 करोड़ रुपये मूल्य का 66 किलो सोना जब्त किया है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआइ ने छह और सात दिसंबर को कोलकाता, सिलीगुड़ी और लखनऊ में अभियान चलाकर यह बरामदगी की है. सिलीगुड़ी […]
कोलकाता, सिलीगुड़ी और लखनऊ में कार्रवाई
कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने एक अभियान चलाकर 21 करोड़ रुपये मूल्य का 66 किलो सोना जब्त किया है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआइ ने छह और सात दिसंबर को कोलकाता, सिलीगुड़ी और लखनऊ में अभियान चलाकर यह बरामदगी की है. सिलीगुड़ी में दो आवासों पर छापे मारे गये थे. तस्करी के दौरान इस्तेमाल की गयी चार कारों को भी बरामद कर लिया गया है.
एजेंसी ने एक बयान जारी कर बताया : डीआरआइ को जानकारी मिली थी कि एक सिंडिकेट बड़ी मात्रा में विदेशी सोना भारत में लाने के प्रयास में जुटा है.
भूटान के रास्ते बॉर्डर से इस सोने को पहले पश्चिम बंगाल और फिर यहां से देश के अलग-अलग हिस्सो में भेजने की योजना थी. छह दिसंबर को लखनऊ के पास डीआरआइ के अधिकारियों ने एक कार का पीछा किया. इस कार में दो लोग मौजूद थे. कार से 1 किलो के 33 सोने के बिस्कुट यानी लगभग 33 किलो सोना बरामद किया गया. जिसकी कीमत 10.56 करोड़ रुपये बतायी गयी. इस सोने को कार में ड्राइवर सीट के नीचे खास तरह से छुपाया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार में मौजूद दो लोगों में से एक सिंडिकेट का मुख्य नियंत्रक था.
एक अन्य ऑपरेशन कोलकाता में शुक्रवार को किया गया जहां एक बार फिर एक कार से सोना बरामद किया गया जिसमें दो लोग मौजूद थे. इस कार से भी 33 किलो सोना मिला जिसकी कीमत 10.46 करोड़ रुपये थी. इसे गियरबॉक्स के पास एक बॉक्स में डैश बोर्ड के अंदर छुपाया गया था. इसके अलावा सिलीगुड़ी में 3.5 लाख रुपये की नगदी बरामद की गयी जिसका इस्तेमाल सोने की तस्करी में किये जाने की आशंका जतायी गयी है. दो अन्य कारें भी जब्त की गयीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement