25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : जेल से फोन कर गब्बर ने मांगे पांच लाख रुपये, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

कोलकाता : जेल से एक प्रमोटर को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. घटना बड़तल्ला इलाके के दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम चेतन सिंह है. वह बड़तल्ला इलाके में प्रमोटर के काम से जुड़े हैं. पीड़ित प्रमोटर ने बड़तल्ला थाने में शिकायत दर्ज करायी […]

कोलकाता : जेल से एक प्रमोटर को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. घटना बड़तल्ला इलाके के दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम चेतन सिंह है. वह बड़तल्ला इलाके में प्रमोटर के काम से जुड़े हैं.
पीड़ित प्रमोटर ने बड़तल्ला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने अपना परिचय गब्बर के रूप में दिया.
उसने कहा कि पांच लाख रुपये दे देना, वरना अंजाम बुरा होगा. इसके बाद रमेश महतो के नाम से फोन आया और उसने कहा जिंदा रहना है तो पांच लाख रुपये देने होंगे. बार-बार इस तरह के फोन से परेशान होकर उसने इसकी शिकायत बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी, जिसके बाद लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दुर्गाचरण मित्रा स्ट्रीट में चेतन सिंह ने कुछ पुराने मकानों की मरम्मत व कुछ की प्रमोटिंग का काम हाथ में लिया है. जिन लोगों ने फोन किया, वे अलीपुर जेल में सजा काट रहे हैं.
मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि धमकी देने के मामले की जांच के लिए पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें अपनी हिरासत में लेने का अदालत में आवेदन देगी. जांच में दोषी पाये जाने पर सख्त सजा देने के लिए अदालत में आवेदन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें