Advertisement
कोलकाता : समाज के विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिका : राज्यपाल
कोलकाता : समाज के विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिका है. परिवार और समाज को महिलाएं प्रशिक्षित और संस्कारित करती हैं. नारी के रूप की हम प्रशंसा तो करते हैं, पर गुणों को उतना नहीं. सेवा विन्रमता भाव से करने पर नारी लक्ष्मी और दुर्गा बन जाती है. नारी का मां स्वरूप सब में सद्भाव […]
कोलकाता : समाज के विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिका है. परिवार और समाज को महिलाएं प्रशिक्षित और संस्कारित करती हैं. नारी के रूप की हम प्रशंसा तो करते हैं, पर गुणों को उतना नहीं. सेवा विन्रमता भाव से करने पर नारी लक्ष्मी और दुर्गा बन जाती है. नारी का मां स्वरूप सब में सद्भाव पैदा करता है. आज की पीढ़ी अगर पाश्चात्य की आंधी में भटकेगी तो समाजमूलक कार्य नहीं कर सकती.
ये बातें शाकुंतल महिला कान्यकुब्ज समिति की रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कलाकुंज सभागार में कही. उन्होंने कहा की निंक और प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी रस्म को जिस तरह से टीवी पर दिखाया जा रहा है, यह भारतीय परंपरा नहीं है. हमें ध्यान रखना होगा की हमारे बच्चे ऐसी नकल ना करें.
इस अवसर पर राज्यपाल ने नारी पर केंद्रित अपनी कविता मैं महकी तो केसर सुगंध सुनाया. उसकी कुछ पंक्तियां है- मैं अपना गाथा स्वंम कहूं/ इसमें कोई प्रतिकार नहीं/स्वर मेरा ही हो बाधित क्यों/यह बात मुझे स्वीकार नहीं/…….फिर तिरस्कार मेरा ही क्यों? /मेरी ही अग्नि परीक्षा क्यों?/बस केवल मेरे लिए यहां/ सर्वस्व त्याग की शिक्षा क्यों?. इस अवसर पर राज्यपाल ने संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया.
प्रधान वक्ता डाॅ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि मर्यादाओं में रह कर पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक बने. घर और राष्ट्र के विकास में सहयोग करें. विशिष्ट अतिथि डाॅ राजश्री शुक्ला ने कहा की भारतीय समाज के परिर्वतन में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आज महिलाओं को बच्चों में संस्कार देने की भूमिका और बढ़ गयी है. विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत तिवारी व दीपक मिश्र मंचस्थ थे.
प्राची शुक्ला ने गणेश वंदना की. कार्यक्रम का संचालन सीमा वाजपेयी ने किया. संस्था की अध्यक्षा प्रभा वाजपेयी ने स्वागत भाषण एंव संरक्षिका शकुंतला तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण तिवारी, शशि वाजपेयी, गीता अवस्थी, प्रेमा वाजपेयी, पूनम दीक्षित, रेखा वाजपेयी, क्षमा दीक्षित, शशि शुक्ला, पुष्पा दीक्षित, रत्ना मिश्रा, रेनू शुक्ला, सारिका तिवारी सहित अन्य सदस्याएं सक्रिय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement