22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : सिंडिकेट बैंक इपीएसओ योजना से कर्मचारियों से जुटायेगा 500 करोड़ रुपये

– जनवरी माह के अंत में 35 हजार कर्मचारियों के लिए शुरू होगी योजना – कर्मचारियों के लिए 15-25 फीसदी कम मूल्य पर जारी किये जायेंगे 300 मिलियन शेयर कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सिंडिकेट बैंक इंप्लाइज शेयर पर्चेज स्कीम (इपीएसओ) के माध्यम से कर्मचारियों को अपने 300 मिलियन शेयर बेचकर 500 करोड़ रुपये […]

– जनवरी माह के अंत में 35 हजार कर्मचारियों के लिए शुरू होगी योजना

– कर्मचारियों के लिए 15-25 फीसदी कम मूल्य पर जारी किये जायेंगे 300 मिलियन शेयर

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सिंडिकेट बैंक इंप्लाइज शेयर पर्चेज स्कीम (इपीएसओ) के माध्यम से कर्मचारियों को अपने 300 मिलियन शेयर बेचकर 500 करोड़ रुपये उगाहेगा. बैंक के लगभग 35 हजार कर्मचारियों के लिए इक्विटी शेयर 15-25 फीसदी कम मूल्य पर उपलब्ध होंगे. जनवरी माह के अंत में यह योजना लागू किये जाने की संभावना है.

रविवार को सिंडिकेट बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृत्‍युंजय महापात्रा ने इपीएसओ योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए कोलकाता स्थित बंगाल चैंबर ऑफ कार्मस इंडस्ट्रीज के हॉल में कोलकाता व सिलीगुड़ी क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ बैठक की और उन्हें पूरी योजना की जानकारी दी.

श्री महापात्रा ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि बैंक शीघ्र ही इस बाबत अनुमति की मंजूरी के लिए सेबी को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है. इसके पहले बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक तथा यूनियन बैंक आदि ने भी मार्च 2017 में सरकार की अनुमति के बाद अपने शेयर कर्मचारियों को बेच कर पूंजी जुटायी थी.

ये भी पढ़ें… बंगाल के आयुष चिकित्सकों में रोष, जानें वजह

श्री महापात्रा ने कहा कि फिलहाल बैंक में सरकार की भागीदारी 73 फीसदी तथा अन्य की भागीदारी 27 फीसदी है. बैंक सरकार की भागीदारी में से दो फीसदी शेयर कर्मचारियों को बेचेगी. इससे सरकार की भागीदारी घटकर 71 फीसदी रह जायेगी. बैंक बोर्ड तथा शेयरधारकों ने इस योजना को पहले ही मंजूरी दे दी है.

उन्होंने कहा कि अगले आठ सप्ताह तक वह व उनके वरिष्ठ अधिकारी देश के विभिन्न क्षेत्र में स्थित बैंक कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे. मुंबई व बेंगलुरु में बैठक के बाद रविवार को कोलकाता व सिलीगुड़ी क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी और पूरी योजना की जानकारी दी गयी.

ये भी पढ़ें… खुले में शौच करने वाले से वसूला गया जुर्माना, आदत नहीं सुधरी तो सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है

उन्होंने कहा कि अगले आठ सप्ताह के दौरान लगभग 300 बैठक करने की योजना है, ताकि बैंक के कर्मचारी टॉप प्रबंधन से सीधा संवाद स्थापित कर सकें और उन्हें योजना की जानकारी मुहैया करायी जा सके. उन्होंने कहा कि बैंक को वर्तमान वर्ष की दूसरी तिमाही में खराब ऋण व प्रस्तावित वेतन वृद्धि के कारण 1,524 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है तथा बैंक का शुद्ध एनपीए 6.83 फीसदी रहा है.

उन्होंने कहा कि मार्च 2019 तक बैंक का शुद्ध एनपीए छह फीसदी के नीचे लाने तथा मार्च 2018 के स्तर पर एनपीए लाने का लक्ष्य है. बैंक का एनपीए लगभग 36 हजार करोड़ रुपये का है. इसमें इस वर्ष 15 से 20 फीसदी उगाही का लक्ष्य है तथा उम्मीद है कि बैंक जून 2019 तक ब्रेक एवन एनेलाएसिस हासिल कर लेगा. इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक व आंचलिक प्रबंधक शिवा कुमारावेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें