- कॉल सेंटर के नाम पर विदेशियों से करोड़ों की ठगी, चार गिरफ्तार
- आरोपियों से कई दस्तावेज, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और एक मर्सिडीज कार बरामद
- अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियाई देशों के नागरिकों को बनाया निशाना
- सॉफ्टवेयर अपडेट करने और एंटी वायरस इंस्टॉलेशन के नाम पर की ठगी
Advertisement
कोलकाता : रईसों की तरह जिंदगी गुजारने का था शौक, अब सलाखों के पीछे गुजार रहे हैं जिंदगी
कोलकाता : महानगर में बैठ कर विदेशियों को करोड़ों का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वे कॉल सेंटर की आड़ में ठगी कर रहे थे. आरोपियों के नाम अनवारुल हक (30), मोहम्मद साहिल कुरैशी (26), मोहम्मद अमीरूल हक (27) और जानिसार अख्तर आलम (26) […]
कोलकाता : महानगर में बैठ कर विदेशियों को करोड़ों का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वे कॉल सेंटर की आड़ में ठगी कर रहे थे. आरोपियों के नाम अनवारुल हक (30), मोहम्मद साहिल कुरैशी (26), मोहम्मद अमीरूल हक (27) और जानिसार अख्तर आलम (26) हैं. अनवारुल और अमीरुल बऊबाजार के चांदनी चौक, साहिल सागर दत्ता लेन और जानिसार तालतला इलाके का निवासी है. पुलिस ने उनके पास से काफी दस्तावेज, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और एक मर्सिडीज कार बरामद की है.
सूत्रों के अनुसार, रइसों की तरह जिंदगी गुजारने की ख्वाहिश ने पढ़े-लिखे युवकों को हवालात पहुंचा दिया. आरोपियों ने प्रगति मैदान थाना अंतर्गत इएम बाइपास के पास कैनल साउथ रोड पर मेट्रोपोलिटन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सेकेंड फ्लोर पर शानदार ऑफिस खोल रखा था. ऑफिस कॉल सेंटर का बताया जाता था, लेकिन अंदर कुछ और ही होता था.
कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम सेल को इस गोरखधंधा का पता चला और उनके ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया गया. सूत्रों की मानें तो आरोपी साॅफ्टवेयर अपडेट और एंटी वायरस इंस्टालेशन के नाम पर विदेशियों को झांसा देते थे और उनके रुपये ठगते थे. बताया जा रहा है कि ठगी से कमाई इतनी होती थी कि चंद ही दिनों में आरोपियों ने एक मर्सिडीज कार भी खरीद ली थी.
आरोप के अनुसार आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और अन्य कई देशों में ठगी के शिकार ज्यादातर महिलाएं और बुजुर्ग हुए हैं. अमेरिका और यूरोप के विभिन्न देशों में रहनेवाले उम्रदराज लोग इनकी जालसाजी का शिकार बनते थे. अब तक यह लोग करोड़ों रुपये की जालसाजी कर चुके थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ द्वारा उनके अन्य साथियों और पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement