Advertisement
टिकटों की अदला-बदली के गोरखधंधे में एक गिरफ्तार, अनपढ़ यात्रियों को बनाता था शिकार
कोलकाता : सियालदह स्टेशन परिसर से काफी दिनों से टिकटों की अदला-बदली के गोरखधंधे में लिप्त एक व्यक्ति को दो महिला टिकट निरीक्षकों की तत्परता से गिरफ्तार किया गया. रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिकट निरीक्षक प्रियंका दास व रुचि तिवारी ने टिकट बिक्री काउंटर के पास एक महिला को टिकट बदलते हुए […]
कोलकाता : सियालदह स्टेशन परिसर से काफी दिनों से टिकटों की अदला-बदली के गोरखधंधे में लिप्त एक व्यक्ति को दो महिला टिकट निरीक्षकों की तत्परता से गिरफ्तार किया गया. रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिकट निरीक्षक प्रियंका दास व रुचि तिवारी ने टिकट बिक्री काउंटर के पास एक महिला को टिकट बदलते हुए देखा. जिसके पास से एक टिकट भी बरामद किया गया. जिसे ध्यान से देखने पर पता चला की वह अनारक्षित टिकट को काफी चालाकी से लेकर पुराने टिकट यात्री को साैंप देता था.
जिसे तापस साहा 59 नामक व्यक्ति ने दिल्ली जा रही एक महिला को दिया था. यह टिकट संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का था. गिरफ्तार आरोपी बेहला के पर्णश्री का रहनेवाला है. उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह इस धंधें में काफी दिनों से लिप्त है. पुलिस ने उसे रेल अदालत में पेश किया जहां मजिस्ट्रेट से आरोपी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
अपर वाणिज्यिक प्रबंधक, सियादलह मंडल एचएन गांगुली ने बताया कि जालियांवाला बाग व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकटों की टिकटों की अदला-बदली होती थी. आरोपी तापस साहा गरीब व अशिक्षित व्यक्तियों को अपना निशाना बनाता था. अभियान सियालदह मंडल प्रबंधक प्रभाष दंसाना के निर्देश पर वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक सियालदह मंडल प्रबंधक चितरंजन झा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement