कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मीडिया से अपील की कि वह बेखौफ होकर सच्चाई को बयां करे. बनर्जी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर यह अपील की.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पत्रकारों को मेरी शुभकामनाएं. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और उसे हमेशा सच्चाई को सामने लाना चाहिए.’
On the occasion of #NationalPressDay, my best wishes to all #journalists. The #media is the fourth pillar of #democracy and must always report the truth. May these words inspire you, “Where the mind is without fear and the head is held high…”
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 16, 2018
उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता को उद्धृत किया और कहा कि काश ये शब्द आपको प्रेरणा दें, ‘जहां मन भय से मुक्त हो और मस्तक सम्मान से उठा हो…’
हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है.