25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुईपुर केंद्रीय संशोधनागार का सीएम ने किया उद्घाटन, कहा – अलीपुर में 7000 करोड़ की योजना

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नवान्न सभाघर में विश्व बांग्ला शारद सम्मान समारोह के दौरान राज्य की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया. नवान्न सभाघर से ही मुख्यमंत्री ने दक्षिण 24 परगना जिले में नवनिर्मित बारुईपुर केंद्रीय संशोधनागार का उद्घाटन किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नवान्न सभाघर में विश्व बांग्ला शारद सम्मान समारोह के दौरान राज्य की पांच योजनाओं का उद्घाटन किया. नवान्न सभाघर से ही मुख्यमंत्री ने दक्षिण 24 परगना जिले में नवनिर्मित बारुईपुर केंद्रीय संशोधनागार का उद्घाटन किया.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को नये जेल में स्थानांतरित किया जायेगा और अलीपुर में जेल की जमीन पर 7000 करोड़ रुपये की योजना का क्रियान्यन किया जायेगा, जिससे शहर में आवासीय क्षेत्र की कमी दूर होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीपुर सेंट्रल जेल के बाद प्रेसीडेंसी जेल का भी स्थानांतरण किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, अलीपुर जेल से 50 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को नये जेल में लाया गया है. इसे 11 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. आठ से 10 भवनों में सेल का निर्माण किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजीवन कारावास की सजा झेल रहे कैदियों के लिए इस जेल में 24 सेल बनाये गये हैं और विचाराधीन कैदियों के लिए 18 सेल बनाये गये हैं. इस कारागार में महिलाओं के लिए भी अलग सेल बनाये गये हैं. संशोधनागार में कैदियों और कर्मचारियों के मिलाकर कुल 2000 लोगों के रहने की व्यवस्था है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न सभाघर से चार और परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना जिले में दो नये थाने बकुलतला व नरेंद्रपुर के भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ-साथ उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बारासात थाना के नये भवन व झाड़ग्राम में पुलिस लाइन के नये भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया.
ममता ने दिया विश्व बांग्ला शारद सम्मान
राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से महानगर व आस-पास के जिलों को दिये जानेवाले विश्व बांग्ला शारद सम्मान के विजेता पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया. बुधवार को मुख्यमंत्री ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 75 पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया. इनमें सर्वोत्तम पूजा कमेटी की श्रेणी में 17 पूजा कमेटी, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा श्रेणी में 11, सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल श्रेणी में नौ, सर्वश्रेष्ठ प्रकाशसज्जा श्रेणी में छह, सर्वश्रेष्ठ थीम श्रेणी में 15, सर्वश्रेष्ठ आविष्कार श्रेणी में चार, सर्वश्रेष्ठ थीम गीत श्रेणी में एक, सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अनुकूल श्रेणी में छह, सर्वश्रेष्ठ ब्रांडिंग श्रेणी में दो, सर्वश्रेष्ठ ढाकेश्री श्रेणी में दो, विश्वबांग्ला सर्वश्रेष्ठ सावेकी पूजा श्रेणी में दो पूजा कमेटियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.
गौरतलब है कि इस बार सर्वश्रेष्ठ पूजा थीम गीत की श्रेणी में सुरुचि संघ विजेता बनी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुरुचि संघ के पूजा थीम गीत की रचना की है. इस मौके पर राज्य के मंत्रियों में पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, सुब्रत मुखर्जी, शोभन देव चट्टोपाध्याय, साधन पांडे, डॉ चंद्रिमा भट्टाचार्य, डॉ शशि पांजा, अरूप राय, मलय घटक, शोभन चटर्जी, इंद्रनील सेन, सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें