Advertisement
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात
कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बुधवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दाैरान उन्होंने अपना पक्ष रखा. साथ ही इस बात का आश्वासन दिया कि जिस नाम से स्कूल रजिस्टर्ड है, उसी के हिसाब से स्कूलों के कामकाज पर निगरानी रखी जायेगी. […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बुधवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दाैरान उन्होंने अपना पक्ष रखा. साथ ही इस बात का आश्वासन दिया कि जिस नाम से स्कूल रजिस्टर्ड है, उसी के हिसाब से स्कूलों के कामकाज पर निगरानी रखी जायेगी.
गाैरतलब है कि बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर को अज्ञात लोगों ने रातोंरात ईश्वरपुर बना दिया. आरएसएस स्कूल कार्यालयों के नोटिस बोर्ड व गाड़ियों पर भी इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर लिखे जाने के बाद यह मामला गरमा गया है. किसी भी स्कूल का नाम रातोंरात बदला नहीं जा सकता. इसी को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष को शिक्षा विभाग के पास जाकर स्पष्टीकरण देना पड़ा.
इसी मुद्दे पर जवाब देते हुए एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पत्रों में छपी इस खबर के बाद विभाग इस बात की जांच करेगा. स्कूल की मान्यता देते समय भी शिक्षा विभाग नियम में ऐसे बदलाव करेगा, जिससे कोई भी स्कूल बहुत आसानी से नाम नहीं बदल पायेगा. सरकार इस बात की भी जांच करेगी कि कोई भी स्कूल पठन-पाठन के अलावा अगर अन्य गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसकी मान्यता रद्द की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement