कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में 73 एकड़ में फैले रवीन्द्र सरोवर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को छठ का पर्व मनाया हालांकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) ने तलाब में पर्व से जुड़े आयोजन पर प्रतिबंध लगाया था.
पर्यावरणविदों का दावा है कि लोक आस्था के इस पर्व में श्रद्धालुओं ने तेज आवाज में संगीत बजाया, पटाखे चलाए और प्रतिबंध के बावजूद पानी में फल और फूल प्रवाहित किए. इस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि अदालत की अवमानना का मामला दायर करेंगे. वहीं पुलिस का दावा है कि श्रद्धालुओं ने तलाब के परिसर में प्रवेश नहीं किया और वाहनों, बैंड पार्टियों तथा डीजे को गेट पर ही रोक दिया गया.