Advertisement
बंगाल के 94 फीसदी बच्चे टीकाकरण के दायरे में
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व टीकाकरण दिवस के मौके पर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के 94 फीसदी बच्चों का टीकाकरण किया गया है. शनिवार को इस बारे में सीएम ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा : आज विश्व टीकाकरण दिवस है. ऐसी कई जानलेवा बीमारियां हैं, जो टीकाकरण के जरिए रोकी जा […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व टीकाकरण दिवस के मौके पर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के 94 फीसदी बच्चों का टीकाकरण किया गया है. शनिवार को इस बारे में सीएम ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा : आज विश्व टीकाकरण दिवस है. ऐसी कई जानलेवा बीमारियां हैं, जो टीकाकरण के जरिए रोकी जा सकती हैं.
मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल में रहने वाले 94 फीसदी बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है. भारत के पास दुनिया भर में प्रसारित टीकाकरण कार्यक्रमों में से सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) हैं. इसमें टीकों की मात्रा द्वारा लाभार्थियों की संख्या को कवर किया जाता है. इसमें भौगोलिक प्रसारण तथा मानव संसाधनों को शामिल किया गया है.
यूआईपी का 30 वर्षों से अधिक वर्षों तक परिचालन होने के बावजूद, यह केवल 65 फीसदी बच्चों को उनके जीवन के प्रथम वर्ष में टीकाकरण प्रदान करने में सक्षम हो पाया है. इसकी कवरेज में वृद्धि ठहर गयी है. भारत सरकार ने सभी बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो साल तक की उम्र के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समस्त उपलब्ध टीकों द्वारा पूर्ण टीकाकरण दिलाना सुनिश्चित करना है. इस कार्यक्रम के तहत, सभी टीके नि:शुल्क उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement