21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियां समाप्त भले न हों, लेकिन अंकुश जरूर लगाया जा सकता है

कोलकाता : कुरीतियां, एकदम से भले ही समाप्त न हो. लेकिन इस पर अंकुश जरूर लगाया जा सकता है. ये बातें उद्योगपति श्रीकुमार बांगड़ ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अायोजित दीपावली प्रीति मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की पूरे […]

कोलकाता : कुरीतियां, एकदम से भले ही समाप्त न हो. लेकिन इस पर अंकुश जरूर लगाया जा सकता है. ये बातें उद्योगपति श्रीकुमार बांगड़ ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अायोजित दीपावली प्रीति मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की पूरे देश में एक अलग पहचान है.
काफी चुनौतियां हैं समाज के सामने, जिसका हमें डटकर सामना करना है. सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा: सही मायने में दीपावली को मनाना तभी सार्थक हो पायेगा, जब हम अपने मानवीय कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करते हुए समाज के कमजोर वर्ग को सहयोग देने के लिए प्रस्तुत होंगे.
पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने सम्मेलन के मुख्य प्रकल्पों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के बच्चों के शिक्षित करने की दिशा में सम्मेलन की पहल को सभी ने सराहा है. अाइएएस शशिकान्त पुजारी ने कहा कि हमें अपने घर में बच्चों से अपनी ही भाषा में बात करनी चाहिए.
अाइपीएस भगवती प्रसाद गोपालिका ने कहा कि सिविल परीक्षा में समाज के काफी बच्चे उत्तीर्ण हो रहे हैं, इनको अौर अागे ले जाने जरूरत है. पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल ने पश्चिम बंगाल में सम्मेलन के सांगठनिक ढांचे को मजबूती प्रदान करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. राष्ट्रीय महामंत्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला ने कहा हमें नव समाज का निर्माण करना है.
स्वागताध्यक्ष अानन्द अग्रवाल, सम्मेलन की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन अात्माराम सोंथलिया, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री दामोदर प्रसाद बिदावतका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, प.बंग प्रदेश अध्यक्ष अोम प्रकाश अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, रवि लोहिया, संदीप सेकसरिया व संजय शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. सुनीता लोहिया व टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक गुप्त ने किया.
संचालन राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका ने किया. सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरिप्रसाद कानोड़िया, प्रह्लादराय अगरवाला, रामअवतार पोद्दार, उद्योगपति महेन्द्र जालान, रघुनन्दन मोदी, डॉ. जुगल किशोर सराफ, हरिप्रसाद बुधिया, घनश्याम शोभासरिया, कुंज बिहारी अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, के.के. सिंहानिया, सम्पतमल बच्छावत, बी.पी. यादुका, भानीराम सुरेका, शिवकुमार लोहिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें