19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की बेटियों को मिला चैंपियनशिप में खेलने का मौका

कालियागंज : कहते हैं जहां हिम्मत और उत्साह हो, वहां कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता है. यह उक्ति कालियागंज की दो छात्राओं मणिका और सुनू पर विशेष रुप से लागू होती है. दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार की बेटियां हैं जिन्हें राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिला है. इन […]

कालियागंज : कहते हैं जहां हिम्मत और उत्साह हो, वहां कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता है. यह उक्ति कालियागंज की दो छात्राओं मणिका और सुनू पर विशेष रुप से लागू होती है. दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार की बेटियां हैं जिन्हें राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिला है. इन दोनों को अंडर-17 आयुवर्ग की बंगाल की टीम से खेलने का अवसर मिला है.
उल्लेखनीय है कि 64वें राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो चैंपियनशिप राजस्थान के टैगोर इंटरनेशनल विद्यालय हनुमानगढ़ भद्रे में आयोजित होने जा रही है. मणिका सरकार कालियागंज स्थित पार्वती सुंदरी उच्च विद्यालय में 12वीं की और सुनू बर्मन कालियागंज के धनकोल स्थित महिमचन्द्र विद्या भवन की 11वीं छात्रा है.
डालिमगांव स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रभारी और खो-खो कोच बरुण दास ने बताया कि मणिका और सुनू राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन्होंने डालिमगांव स्पोर्ट्स एकेडमी में खो-खो का प्रशिक्षण लिया है. इन्होंने बताया कि मणिका सरकार और सुनू बर्मन कुछ दिनों कोलकाता में कैम्प प्रशिक्षण लेकर शुक्रवार को कोलकाता से राजस्थान के हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुई. उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से शुरु हो रही है, जो एक नवंबर तक चलेगी.
उत्तर बंगाल क्रीड़ा संघ के प्रमुख सदस्य असीम घोष ने बताया कि मणिका और सुनू के राज्य की टीम में चुने जाने को लेकर हमसभी जिलावासियों को गर्व है. उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों बहनें बंगाल के लिए गौरव साबित होंगी. इसी तरह कालियागंज नगरपालिका के चेयरमैन कार्तिक चन्द्र पाल ने इन दोनों के राज्य टीम में चुने जाने को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने बंगाल टीम की विजय की कामना की. वहीं उत्तर दिनाजपुर जिला क्रीड़ा संघ के सचिव प्रवीर गुहा ने बताया कि इन दोनों छात्राओं ने बंगाल में टीम में चुने जाने के जरिये उत्तर दिनाजपुर जिले का नाम रोशन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें