हुगली : भारतीय जनता पार्टी के श्रीरामपुर संगठन के जिला व ओबीसी मोर्चा के आह्वान पर रविवार को चंडीतला में पार्टी का सांगठनिक जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय कमेटी के नेता मुकुल राय, केंद्रीय नेता जय बनर्जी, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सपन पाल सहित अन्य नेता मौजूद थे.
पार्टी की हुगली सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से शहीद कंका टुडू की स्मृति में सम्मेलन का आयोजन किया गया था, लेकिन जिला पुलिस प्रशासन की ओर से यहां सभा की अनुमति नहीं मिली थी.
वहां देखा गया कि तृणमूल सभा कर रही है. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुकुल राय के निर्देश पर सिंगूर एसपी कार्यालय का घेराव किया. यहां दिलीप घोष और जय बनर्जी भी उपस्थित रहे. मौके पर मुकुल राय ने कहा कि प्रशासन तृणमूल के लिए काम कर रहा है. ऐसा करना गणतंत्र के लिए हानिकारक है. 2019 में तृणमूल कांग्रेस का अंत हो जायेगा.
वहां उल्टा पुराण दिखेगा. उनका कहना है कि जब भाजपा की सभा को प्रशासन ने रद्द कर दिया तो वहां तृणमूल ने सभा कैसे की. दूसरी तरफ, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुड़ाप की सभा को रद्द करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है.
इसके खिलाफ भाजपा आंदोलन करेगी. लोगों का समर्थन भाजपा के प्रति बढ़ता देख तृणमूल कांग्रेस ने शहीद कंका टुडू की सभा से पहले कनका टुडू के नाम से बनी शहीद वेदी की फलक को तोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि वहां फलक तोड़े जाने को लेकर तनाव बना रहा. स्थिति पर काबू पाने के लिए रैफ तैनात रही.
