14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से बांग्लादेश के लिए क्रूज, दोनों देशों के बीच हुआ समझौता

कोलकाता : आगामी कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका और असम के गुवाहाटी के लिए गंगा, पद्मा और ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज चलने लगेगा. भारत और बांग्लादेश ने यात्रियों के आवागमन के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर की प्रक्रिया पूरी की, जिससे क्रूज चलाने का रास्ता साफ हो गया […]

कोलकाता : आगामी कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका और असम के गुवाहाटी के लिए गंगा, पद्मा और ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज चलने लगेगा. भारत और बांग्लादेश ने यात्रियों के आवागमन के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर की प्रक्रिया पूरी की, जिससे क्रूज चलाने का रास्ता साफ हो गया है.
बांग्लादेश के शिपिंग सेक्रेटरी अब्दुस शम्स ने कहा कि दोनों देशों के बीच 1,539 किलोमीटर की जल मार्ग पर प्राइवेट एजेंसियों को क्रूज चलाने की अनुमति दी जायेगी. दोनों देशों के बीच यह भी समझौता हुआ है कि चेन्नई और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के बीच कोस्टल क्रूज चलाया जाये.
मार्च के अंत तक पहले चरण की शुरुआत
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता से चलनेवाला पहला क्रूज मार्च महीने के आखिरी तक गंगा नदी में उतारा जा सकता है. भारत के जहाजरानी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि और भी प्राइवेट एजेंसियां इसके लिए आगे आयेंगी. जो रूट तैयार किया गया है, वह सुंदरवन और अन्य खूबसूरत इलाकों से होकर गुजरता है. यह एक शानदार अनुभव हो सकता है.
भारत-बांग्लादेश के बीच सचिव स्तर की बातचीत के बाद भारत के शिपिंग सेक्रेटरी गोपाल कृष्ण ने कहा कि दोनों देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसके बाद बांग्लादेश के चट्टग्राम और मोंगला बंदरगाहों का इस्तेमाल भारत से माल ढुलाई के लिए किया जायेगा. इससे दोनों देशों के रिश्ते और मजूबत होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें