Advertisement
चंदा नहीं देने पर दुकानों को सील किया, आक्रोशित दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन
कोलकाता : काली पूजा का चंदा नहीं देने पर कई दुकानों को सील करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार सुबह दक्षिण दमदम नगर पालिका के पांच नंबर वार्ड स्थित नतुन बाजार इलाके में घटी. घटना की शिकायत मिलते ही दमदम थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर […]
कोलकाता : काली पूजा का चंदा नहीं देने पर कई दुकानों को सील करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार सुबह दक्षिण दमदम नगर पालिका के पांच नंबर वार्ड स्थित नतुन बाजार इलाके में घटी. घटना की शिकायत मिलते ही दमदम थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मिली खबरों के अनुसार शुक्रवार सुबह जब इलाके के दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो दुकानों का शटर नहीं खुल रहा था, देखने पर पाया कि शटर को अंदर से सील कर दिया गया है. उसके बाद दुकानदार आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन पर करने लगे. दुकानदारों का आरोप है गुरुवार को काली पूजा के नाम पर चार से पांच लोग मनमाना चंदा मांग रहे थे. किसी से पांच हजार तो किसी से 10 हजार यहां तक कि कुछ दुकानदारों से 40 हजार रुपये तक चंदा मांगा गया था.
बताया गया कि दुकानदारों ने चंदे के रूप में इतनी रकम देने के इंकार किया था. उस वक्त दुकानदारों को वे लोग धमकी देकर चले गये.
दूसरे दिन सुबह आकर देखा तो दुकान सील मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement