17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 अक्तूबर से कूचबिहार दौरे पर रहेंगी मुख्यमंत्री, दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों की बढ़ी सुरक्षा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीन दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसियां ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भारत-बांग्लादेश और भूटान सीमा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी हैं. इसका एक बड़ा कारण पड़ोसी राज्य असम में बढ़ती उग्रवादी घटनाएं हैं. इसलिए […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीन दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसियां ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर भारत-बांग्लादेश और भूटान सीमा पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी हैं. इसका एक बड़ा कारण पड़ोसी राज्य असम में बढ़ती उग्रवादी घटनाएं हैं.
इसलिए मुख्यमंत्री के दौरे से पहले वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 29 अक्तूबर को कोलकाता से सीधे हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से कूचबिहार के लिए प्रस्थान कर जायेंगी. मुख्यमंत्री वहां 14 करोड़ रुपये की लागत से बने ऑडिटोरियम का शुभारंभ करेंगी.
दूसरे दिन कूचबिहार में ही वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगी. साथ ही उत्तर बंगाल के मंत्रियों के बीच आपस में चल रही खींचतान पर भी उनकी नजर रहेगी.
उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. 30 अक्तूबर को मुख्यमंत्री उत्तर कन्या सचिवालय सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. 31 को वे कोलकाता प्रस्थान कर जायेंगी. गौरतलब है कि अचानक मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल के दौरे को लेकर राजनीतिक हल्कों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें