- सांतरागाछी स्टेशन पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक
- रेल अधिकारियों को दिये कई निर्देश
- घटना के वक्त काम नहीं कर रहे थे सीसीटीवी कैमरे
- जांच समिति दस दिनों में देगी अपनी रिपोर्ट
- नया फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई पहले से दोगुनी होगी
Advertisement
31 जनवरी तक बन जायेगा सांतरागाछी का फुट ओवर ब्रिज
कोलकाता:दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेंदू एस मिश्रा गुरुवार को सांतरागाछी स्टेशन पर पहुंचे और दुर्घटनावाले फुट ओवर ब्रिज का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया की सबसे पहले सांतरागाछी स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 31 जनवरी 2019 तक पूरा कर लिया जाये. इसके साथ ही इस […]
कोलकाता:दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेंदू एस मिश्रा गुरुवार को सांतरागाछी स्टेशन पर पहुंचे और दुर्घटनावाले फुट ओवर ब्रिज का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया की सबसे पहले सांतरागाछी स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 31 जनवरी 2019 तक पूरा कर लिया जाये.
इसके साथ ही इस बार फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई पहले फुट ओवर ब्रिज से काफी ज्यादा होगी. श्री मिश्रा ने कहा कि दीपावली के मद्देनजर स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा.महाप्रबंधक के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दुर्घटना की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय जांच समिति के सदस्य भी थे.
महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया की वह घटना की जांच कर 10 दिनों के अंदर समिति को रिपोर्ट दें. हालांकि इस दौरान महाप्रबंधक ने साफ तौर कर कहा कि अब भारतीय रेलवे में अंतिम मिनट में प्लेटफॉर्म बदलने पर प्रतिबंध है. सभी स्टेशनों के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है कि वह अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म ना बदलें. हालाकि एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि सांतरागाछी स्टेशन पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत हो रही है.
दिवाली से पहले सांतरागाछी स्टेशन के सीसीटीवी होंगे दुरुस्त : जीएम
कोलकाता : जांच कमेटी के सदस्यों ने जब सीसीटीवी फुटेज को देखना शुरू किया तो पता चला कि स्टेशन परिसर पर लगे सभी 31 कैमरे खराब हैं. इसकी जानकारी होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूर्णेंदू एस मिश्रा ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिवाली से पहले मौजूदा फुटओवर ब्रिज पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है.
साथ ही स्टेशन पर लगे सभी सीसीटीवी को दुरूस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. इसके अलावा भीड़ से निपटने के लिए महाप्रबंधक ने सांतरागाछी स्टेशन के दोनों प्रवेश प्वॉईंट पर नयी स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) की स्थापना के लिए भी निर्देश दिया गया. महाप्रबंधक ने सांतरागाछी स्टेशन पर अधिक वस्त समय पर भारी संख्या में आरपीएफ को तैनात करने की सलाह दी है. इसके अलावा जीएम ने दपूरे के सभी विभागीय रेलवे प्रबंधकों को अपने संबंधित विभागों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
घायलों से मिलने रेलवे अस्पताल पहुंचे जीएम
सांतरागाछी स्टेशन के दुर्घटना की खबर लगते हुए मुंबई से अपने तय कार्यक्रमों को बीच में ही छोड़ कर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पूणेंदू एस मिश्रा बुधवार की शाम कोलकाता पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे के सेंट्रल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने रेलवे के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाये.
जांच समिति के समक्ष आज पेश होंगे सांतरागाछी स्टेशन के अधिकारी
कोलकाता. सांतरागाछी स्टेशन पर हुए हादसे की जांच कर रही रेलवे की उच्च स्तरीय जांच समिति के समक्ष शुक्रवार को सांतरागाछी के वरिष्ठ अधिकारी पेश होंगे. शुक्रवार को जांच समिति के समक्ष पेश होने वाले अधिकारियों में स्टेशन मैनेजर, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी होंगे. जांच समिति दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय, गार्डनरीच में पूछताछ करेगी. समिति 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement