Advertisement
एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार, जब्त विदेशी मुद्रा का भारतीय मूल्य 1.24 करोड़ रुपये
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी मुद्रा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को दो यात्रियों को बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से जब्त विदेशी मुद्रा […]
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी मुद्रा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को दो यात्रियों को बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से जब्त विदेशी मुद्रा का भारतीय मूल्य एक करोड़ 24 लाख 59 हजार है.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम जावेद अहमद और कुमारेश गुरु है. दोनों कोलकाता से बैंकाक के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन इसके पहले ही डीआरआइ की टीम को सूचना मिली थी कि दो यात्री बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा लेकर बैंकॉक रवाना होने वाले हैं.
उसी आधार पर डीआरआइ की विशेष टीम ने कोलकाता से बैंकॉक जानी वाली फ्लाइट से रवाना होने से पहले ही दोनों को एयरपोर्ट पर विशेष तलाशी करते हुए दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से सारी विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं. डीआरआइ के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद मुद्राओं के बैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण दोनों को काफी देर तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी विदेशी मुद्राओं की तस्करी के इरादे से ही लेकर जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement