Advertisement
भूस्खलन के पहले ह्वाट्सएप और सायरन करेंगे सतर्क, कर्सियांग ब्लॉक के तीन गांवों में लगा अर्ली वार्निंग उपकरण
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भूस्खलन से प्रभावित तीन गांवों में राज्य सरकार ने जीएसआई के साथ मिलकर लैंडस्लाइड अर्ली वार्निंग सिस्टम (एल-ईडब्ल्यूएस) शुरू किया है, जिससे लोगों को भूस्खलन के पहले व्हाट्सएप व सायरन से सतर्क किया जायेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने जीएसआई के साथ मिलकर हाल ही में दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग ब्लाॅक […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भूस्खलन से प्रभावित तीन गांवों में राज्य सरकार ने जीएसआई के साथ मिलकर लैंडस्लाइड अर्ली वार्निंग सिस्टम (एल-ईडब्ल्यूएस) शुरू किया है, जिससे लोगों को भूस्खलन के पहले व्हाट्सएप व सायरन से सतर्क किया जायेगा. पश्चिम बंगाल सरकार ने जीएसआई के साथ मिलकर हाल ही में दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग ब्लाॅक में गिद्दापहाड़, पगलाहोरा व 14वें मील गांव के लोगों के लिए लैंडस्लाइड अर्ली वार्निंग सिस्टम (एल-ईडब्लूएस) विकसित की है.
इस संबंध में जीएसआई के निदेशक आशीष नाथ ने कहा कि चुनिंदा गांवों में जीएसआई ने खासकर कर्सियांग ब्लॉक में पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है. 2003 में आये भूस्खलन के कारण इन तीनों गांवों को काफी नुकसान हुआ था, जिसके बाद ही इस सिस्टम को स्थापित करने का फैसला लिया गया. इससे पहले बारिश से होने वाले भूस्खलन के बारे में प्रशासन को संकेत करता था, फिर इसे स्थानीय जनता को पारित किया जाता था.
लेकिन हमें लगा कि इसमें एक बदलाव होना चाहिये और हमें जल्द ही ट्रिगर होने पर संभावित लोगों को संकेत करना चाहिये. इससे हमें और जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी. निदेशक ने कहा कि दूरदराज के इलाकों के लिए अस्थायी भविष्यवाणी करनी बहुत मुश्किल है, यह सिस्टम भूस्खलन चेतावानी के लिए बेहद ही कारगर है. 2016 में, जियोहार्ड्स एंड रिर्सच संटेर, कोलकाता के लैंडस्लाइड डिवीजन ने प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली विकसित करने के लिए इस भूस्खलन क्षेत्र का अध्ययन किया था.
भूस्खलन चेतावनी प्रणाली संकेत से पहले भूस्खलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें मॉक ड्रिल भी शामिल था. जागरूकता फैलाने के लिए गद्दापहाड़ और पगलाहोरा में बिलबोर्ड भी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement