21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांतरागाछी स्टेशन पर भगदड़, दो की मौत, एक साथ तीन ट्रेनों के आ जाने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर मंगलवार शाम को फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. घायलों में आठ को हावड़ा जनरल अस्पताल में भरती करवाया गया है. उनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल के चिकित्सकों के […]

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर मंगलवार शाम को फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. घायलों में आठ को हावड़ा जनरल अस्पताल में भरती करवाया गया है. उनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल के चिकित्सकों के साथ रेलवे के डॉक्टर भी घायलों के इलाज में लगे हुए हैं.
मृतकों की पहचान कलाकांत सिंह (32) निवासी कोलाघाट, मेदिनीपुर और तासेर सरदार (54), निवासी हरीहर पाड़ा, मुर्शिदाबाद के रूप में हुई है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की. रेलवे ने भी मुआवजे की घोषणा की है. रेलवे की तरफ से मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
रेलवे सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आठ घायल यात्रियों का हावड़ा जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की होगी जांच: महाप्रबंधक
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पुर्णेंदू एस मिश्रा ने कहा कि रेलवे घटना की जांच करेगा. यह एक दुर्भाग्यजनक घटना है. महाप्रबंधक ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख, जबकि गंभीर रूप से घायल को एक-एक लाख तथा मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हादसे से पहले डाउन ट्रेनें 12659 नागेरकोइल – शालीमार गुरुदेव एक्सप्रेस, 68007 हावड़ा-बेलदा-जलेश्वर इएमयू, 18007 शालीमार-भंजपुर सीमलीपाल एक्सप्रेस और 38823 हावड़ा-मेदिनीपुर इएमयू ट्रेन स्टेशन पर पहुंची थी जबकि 58015 हावड़ा-अाद्रा पैसेंजर, 22807 शालीमार-चेन्नई एसी एक्सप्रेस और 38917 हावड़ा-आमता लोकल ट्रेन रवाना होने वाली थी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कुल आठ ट्रेनों का अवागमन सांतरागाछी स्टेशन से होने वाला था.
कैसे हुआ हादसा
सूचना के मुताबिक, हादसा शाम 6.30 बजे के करीब हुआ. उस वक्त डाउन नागेरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची थी, जबकि सांतरागाछी-चेन्नई और सांतरागाछी विशाखापट्टनम एक्सप्रेस खुलने वाली थी. स्टेशन पर भीड़ ज्यादा थी. उसी वक्त ट्रेनों के आने-जाने की घोषणा की गयी. डाउन नागेरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन से उतर कर बाहर जाने लिए फुट ओवरब्रिज की तरफ बढ़े.
जबकि रवाना होने वाली दो ट्रेनों के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने लगे. इसी दौरान भीड़ बढ़ जाने से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. कई लोग फुट ओवरब्रिज से गिर पड़े. इसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यात्री शामिल थे. यात्री एक दूसरे पर चढ़ने लगे. स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
हालांकि तबतक कई लोग घायल हो चुके थे. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी थी. रेलवे प्रशासन द्वारा तुरंत एम्बुलेंस बुलायी गयी और घायलों को हावड़ा जनरल अस्पताल भेजा गया. खबर लिखे जाने तक सांतरागाछी स्टेशन पर दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी कैंप किए हुए थे.
जिनकी मौत हुई है
कलाकांत सिंह (32) निवासी कोलाघाट, मेदिनीपुर और तासेर सरदार (54), निवासी हरिहरपाड़ा, मुर्शिदाबाद.
हादसे में घायल लोग: गौरी हेम्ब्रम, अरना साव, अक्स साव, शेख राहुल अमीन,अम्ब्रेंद नाथ दत्ता, अनीश सोम,शेख अकरामुल हक, गौर निताई साहा, शिल्पा ओरांव, हनुमंत साव, किरण और आशीष सांतरा.
मुआवजा
राज्य सरकार: मृतकों के परिवारवालों को पांच-पांच लाख, घालयों को एक-एक लाख.
रेलवे: मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये.
रेलवे में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन बढ़ती घटनाओं से प्रतीत होता है कि रेलवे में समन्वय का अभाव है. इस घटना की राज्य सरकार भी अपने स्तर पर जांच करेगी और बुधवार को मुख्य सचिव के नेतृत्व में प्रशासनिक जांच प्रक्रिया शुरू होगी.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें