10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आजाद हिंद फौज के 75 साल पूरे

सभी ब्लाॅक में कार्यक्रम करेगी भाजपा कोलकाता : प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि प्रधानमंत्री आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को लेकर लाल किला में जब 75 वर्ष पूरे होने पर समारोह करेंगे, तो उस वक्त प्रदेश भाजपा भी ब्लाॅक स्तर पर समारोह को मनायेगी. पश्चिम […]

सभी ब्लाॅक में कार्यक्रम करेगी भाजपा
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि प्रधानमंत्री आजाद हिंद फौज के सिपाहियों को लेकर लाल किला में जब 75 वर्ष पूरे होने पर समारोह करेंगे, तो उस वक्त प्रदेश भाजपा भी ब्लाॅक स्तर पर समारोह को मनायेगी. पश्चिम बंगाल में मुख्य कार्यक्रम श्यामबाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा. यहां पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इसके लिए सांसद चंद्र बोस, सुगत बोस और कृष्णा बोस को भी आमंत्रित किया गया है.
रेड रोड स्थित नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के अलावा विभिन्न इलाकों में प्रभात फेरी और नेताजी द्वारा आजाद हिंद फौज के गठन की वजह बतायी जायेगी.
कांग्रेस से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्यों हटना पड़ा और क्यों आजाद हिंद फौज के गठन की उन्हें जरूरत महसूस हुई, यह बात भी लोगों को बतायी जायेगी. इतना ही नहीं रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में रास बिहारी बोस के घर पर भी भाजपा के कार्यकर्ता महासचिव शायंतन बसु के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज के 75 साल पूरे होने पर समारोह मनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें