29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल में दिखेगा स्वर्ग जैसा नजारा

कोलकाता : स्वर्ग का नाम सुनकर ही मन कितना प्रसन्न हो जाता है, लेकिन किसी भी इंसान ने केवल कल्पना ही की होगी लेकिन देखा किसी ने भी नहीं होगा. प्राचीन काल से ही यह धारणा चली आ रही है कि जो इंसान अच्छे कर्म करता है, उसे मरने के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती […]

कोलकाता : स्वर्ग का नाम सुनकर ही मन कितना प्रसन्न हो जाता है, लेकिन किसी भी इंसान ने केवल कल्पना ही की होगी लेकिन देखा किसी ने भी नहीं होगा. प्राचीन काल से ही यह धारणा चली आ रही है कि जो इंसान अच्छे कर्म करता है, उसे मरने के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है, लेकिन इस बार जीते जी स्वर्ग का नजारा दिखायेगी खिदिरपुर की पल्ली क्लब पूजा कमेटी.

कमेटी के अध्यक्ष काजल बनर्जी ने बताया कि पंडाल को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है. इसे बनाने में सूता और नेट का इस्तेमाल किया गया है. इसके निर्माण 35 लाख की लागत आयी है. इस थीम का यही संदेश है कि स्वर्ग और नर्क, दोनों ही इसी धरती पर है, बस इंसान को जिंदगी में अच्छे कर्म करने चाहिए. आत्मा की असली खुशी ही स्वर्ग की असली प्राप्ति होती है. द्वितीया के दिन शाम 4:45 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका उद्घाटन करेंगी.

लैंड लाइन फोन की याद दिलायेगा पंडाल
कोलकाता : पहले क्या वक्त हुआ करता? कैसे टेलीफोन की घंटी बजने का इंतजार रहता था? एक बहुत ही मशहूर पुराना गाना शायद हर किसी को आज भी याद होगा. मेरे पिया गये रंगून, वहां से किया है टेलीफून…. फिर से इसी टेलीफोन पर गाये गये गाने की याद दिलायेगी पल्ली शारदीया पूजा समिति, खिदिरपुर. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार साव ने बताया कि पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं को इस बार मां के दर्शन सिंह की सवारी पर नहीं बल्कि लैंड लाइन फोन पर होंगे.
वर्तमान समय में मोबाइल के आ जाने के बाद लोगों को लैंडलाइन याद भी नहीं है. इस बार पूजा पंडाल उन यादों को ताजा करेगा. पंडाल को तैयार में करीब तीन महीने का वक्त लगा है और प्रत्येक दिन 35 श्रमिकों ने मिलकर कड़ी मेहनत की है पंडाल को बनाने में. पंडाल की सजावट काफी खूबसूरती के साथ की गयी है.तृतीया के दिन पूजा का उद्घाटन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें