मालदा : बीएसएफ की गोली से एक संदिग्ध तस्कर की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार देर रात मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित शशानी इलाके में घटी है. मृत व्यक्ति का नाम हृदय घोष (38) है. वह फेंसीडिल कफ सीरप की खेप सीमा पार पहुंचा रहा था. जवानों के खदेड़ने पर तस्करों ने उन पर पत्थर फेंके. जवाबी कार्रवाई में जवानों की ओर चलायी गयी गोली में एक संदिग्ध की मौत हो गयी. मामले की छानबीन की जा रही है.
बीएसएफ सूत्रों से पता चला है कि शनिवार देर रात कुछ संदिग्ध लोग सीमा पर लगी बाड़ के उसपार नशीली दवा की तस्करी कर रहे थे. उस समय गश्त लगा रहे 24 नंबर बटालियन के जवानों की नजर घटना पर पड़ी. जवान उनलोगों को पकड़ने के लिए बढ़े तो तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर पत्थर फेंकना शुरू किया. उस समय तस्करों के हमले में तीन बीएसएफ जवान घायल हो गये.
इस पर बीएसएफ जवानों ने गोली चलायी, जिसमें एक गोली हृदय घोष के सीने में गोली. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाकी के आरोपी तस्कर भाग निकले. बीएसएफ के जवानों ने इलाके से 175 बोतल नशीली दवा को जब्त किया है. फरार तस्करों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी अमर कुमार एक्का ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस व उच्चाधिकारियों को दी गयी है. बीएसएफ की ओर से सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. मामले की छानबीन चल रही है.
