Advertisement
यहां फिल्म ”पद्मावत” के थीम पर बना है पूजा पंडाल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लेकटाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल दौरे से लौटते वक्त एयरपोर्ट से सीधे पूजा मंडप पहुंचीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महालया से ही पूजा की शुरुआत होती है. इसलिए धार्मिक मान्यताओं को मानते हुए […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लेकटाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल दौरे से लौटते वक्त एयरपोर्ट से सीधे पूजा मंडप पहुंचीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महालया से ही पूजा की शुरुआत होती है. इसलिए धार्मिक मान्यताओं को मानते हुए उन्होंने दीप प्रज्जवलन नहीं किया.
इस मौके पर राज्य के सुरक्षा सलाहकार व पूर्व डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ, विधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह, तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुजीत बोस, विधायक अर्जुन सिंह, सांसद काकुली घोष दस्तिदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब का इस बार दुर्गापूजा की थीम संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत है, जहां आप चित्तौड़गढ़ के किले को अपनी आखों से देख पाएंगे.
इस साल अपने 46वें दुर्गा पूजा का जश्न मना रहा श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब अपने पंडाल को फिल्म के पूरे किले और थीम को फिर से बनाया है. पूजा आयोजकों ने साफ कर दिया है कि उनके चार दिवासीय आयोजन की थीम पद्मावत पर आधारित है. दुर्गापूजा 15 अक्टूबर से शुरू होगी. 19 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन पूजा का समापन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement